*INDIA CRIME NEWS पटेलनगर क्षेत्र में घर में घुस कर हुई चेन लूट की घटना के मास्टर माइंड सहित 02 को दून पुलिस ने किया गया गिरफ्तार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS पटेलनगर क्षेत्र में घर में घुस कर हुई चेन लूट की घटना के मास्टर माइंड सहित 02 को दून पुलिस ने किया गया गिरफ्तार*

*कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या- UK-08-TA-6586 को किया बरामद*

*जमीन की खरीद फरोख्त के सिलसिले में वादी से मिला था घटना का मास्टर माइंड*

*मुलाकात के दौरान उसके द्वारा गले में पहनी चेनों को देखकर तथा वादी के घर में नगदी व अन्य कीमती ज्वैलरी मिलने की सम्भावना पर अभियुक्त द्वारा बनाई गयी थी लूट की योजना*

*पहचाने जाने के डर से अभियुक्त द्वारा अपने साथियों को किया था योजना में शामिल*

*घटना से पूर्व अन्य अभियुक्तों के साथ कलियर से देहरादून आया था अभियुक्त*

*वादी द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त नही दे पाये थे लूट की घटना को अंजाम, वादी पर धारदार औजार से वार कर उसकी चेन लूटकर हो गये थे मौके से फरार*

*भागने के दौरान एक अभियुक्त सीढियों से गिरने के कारण हो गया था चोटिल, जिसे पुलिस द्वारा पूर्व में किया गया था गिरफ्तार*

अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, संदिग्धों के प्राप्त हुलिये से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में गिफ्त में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।

सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से पुलिस टीम को घटना स्थल के पास घटना से पूर्व एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी, जिसकी जानकारी करने पर उक्त कार हरिद्वार निवासी: जाहिद निवासी मुकर्रमपुर हरिद्वार के नाम पंजीकृत होना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त जाहिद व एक अन्य अभियुक्त संजय वशिष्ठ उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या: यू0के0-08-टीए-6586 बरामद की गयी। अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में एक अन्य अभियुक्त सोनू उर्फ सलीम के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

पूछताछ में घटना के मास्टर माइंड संजय वशिष्ठ उर्फ पंडित द्वारा बताया गया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है तथा वादी अरविंद दत्त नौटियाल से उसकी मुलाकात जमीन की खरीद फरोख्त के सिलसिले में अरविंद के एक दोस्त के माध्यम से हुई थी, उसके बाद अरविंद उसे एक पार्टी के दौरान मिला, अरविंद अक्सर अपने गले में सोने की काफी चेनें पहना करता था तथा पार्टी में शराब के नशे में आपसी बातचीत के दौरान अभियुक्त को अरविंद के घर में काफी नगदी व सोना होने की जानकारी मिली, जिस पर अभियुक्त द्वारा वादी अरविंद के घर में लूट की योजना बनाई तथा हरिद्वार के रहने वाले अपने साथी जाहिद को इस संबंध में बताया, जो टैक्सी चलाने का कार्य करता था।

जाहिद द्वारा उक्त काम के लिए अपने दो परिचित जावेद तथा सोनू उर्फ सलीम से संपर्क किया तथा उन्हें अपनी इस योजना में शामिल कर लिया। योजना के मुताबिक घटना के रात्रि चारों अभियुक्त जाहिद की गाड़ी से कलियर से देहरादून आए, जहां अभियुक्त जाहिद तथा संजय वशिष्ट गाड़ी में ही रुके तथा अभियुक्त जावेद व सोनू घटना को अंजाम देने के लिए वादी अरविंद के घर में घुसे घटना को अंजाम देने के दौरान वादी के विरोध करने व हल्ला करने पर दोनो अभियुक्त वादी की चेन लूटकर बाहर की ओर भागे इस दौरान सीढी से गिरने के कारण अभियुक्त जावेद चोटिल हो गया, जिसे वादी द्वारा अन्य परिजनों की सहायता से पकड लिया गया। अभियुक्त सोनू अपने अन्य साथियों के साथ कार से मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अभियुक्त संजय वशिष्ठ सोनू को बिजनौर छोडकर जाहिद के साथ वापस हरिद्वार आ गया।

*आरोपी*

1- जाहिद पुत्र मुस्तकीम निवासी मुकर्रमपुर, हरिद्वार, उम्र- 35 वर्ष
2- संजय वशिष्ठ उर्फ पंडित पुत्र पंडित रामा शंकर निवासी सलेमपुर, हरिद्वार, उम्र – 58 वर्ष

*बरामदगी :-*

घटना में प्रयुक्त वाहन: यू०के०- 08-टी०ए०-6586 स्विफ्ट कार डिजायर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *