*INDIA CRIME न्यूज 06 किलो 796 ग्राम अवैध गाँजे के साथ 01 को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज 06 किलो 796 ग्राम अवैध गाँजे के साथ 01 को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

*”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ के विज़न को साकार करती दून पुलिस।*

*बरामद गांजे को दिल्ली से खरीदकर लाया था अभियुक्त, मलीन बस्तियों में रहने वाले मजदूरों को बेचकर कमाता था मुनाफा*

*अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जा चुका है जेल।*

“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर रही

कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा चंद्रबनी रोड से पट्टियोवाला की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से 01 अभियुक्त विपिन कुमार को 06 किलो 796 ग्राम अवैध गाँजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेनलगर पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में बताया कि उक्त गांजे को वह दिल्ली से खरीदकर लाया था, जिसे वह छोटी-छोटी पुडिया बनाकर मलिन बस्तियों/ झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में थाना राजपुर से जेल जा चुका है।

*(अनुमानित कीमत लगभग 1,90,000/- ₹)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *