*INDIA CRIME NEWS केदारघाटी में आफत की बारिश ने मचाई तबाही,कुसुमगाड़-भीरी गदेरा उफान पर आने से मची चिल्लाहट*
*केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से आया भारी मलबा*
रुद्रप्रयाग। मौसम के करवट बदलते ही जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जबकि कई जगहों पर ओले भी बरसे। दोपहर बाद हुई तेज बारिश के चलते जहां केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में बंद हो गया, वहीं कुसुमगाड़-भीरी गदेरा भी उफान पर आ गया। गदेरे के उफान पर आने से अफरा-तफरा का माहौल बन गया। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान लोगों की चिल्लाने की आवाज भी सुनाई दी।
रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकांे में मूसलाधार बारिश हुई, जबकि कई जगहों पर ओले भी गिरे। मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से भारी मलबा के साथ बोल्डर भी गिर गए, जिस कारण हाईवे बंद हो गया। हाईवे के घंटों बंद रहने से राजमार्ग के दोनों ओर लम्बा जाम भी लग गया। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजमार्ग को खोलने को लेकर एनएच विभाग की मशीने जुटी रही। इसके साथ ही केदारघाटी में मूसलाधार बारिश के चलते कुसुमगाड़-भीरी गदेरा भी उफान पर आ गया। गदेरे के उफान पर आने के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों के चिखने-चिल्लाने के बाद लोग अपने घरों को छोड़कर भागे। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी ने कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो रहा है। लोगों को जान हथेली पर रखफर आवाजाही करनी पड़ रही है। खासकर हाईवे के बांसबाड़ा सहित अन्य डेंजर जगहों पर पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। उन्होंने लोगों से सावधानी के साथ यात्रा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण गाड़-गदेरे भी उफान पर आ गए हैं, जिससे इनसे सटे भवनों को खतरा पैदा हो गया है।
नालियां चोक होने से घरों में घुसा पानी
रुद्रप्रयाग। नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में हुई तेज बारिश के कारण नालियां चोक हो गई, जिससे नालियों का गंदा पानी सड़क में आ गया। सड़क में जलभराव की स्थिति के साथ ही नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। आफत की बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली, वहीं नुकसान भी देखने को मिला। सभासद सुरेन्द्र रावत ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर क्षेत्र स्थित बेला में पुरानी ट्रेजरी में जलभराव के कारण सड़क गंदे पानी से लबालब हो गई, जबकि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। आफत की बारिश ने गर्मी से निजात दिलाने के साथ ही परेशानी भी खड़ी कर दी है।
जंगलों में लगी आग बुझी, प्राकृतिक स्त्रोत भी हुए रिचार्ज
रुद्रप्रयाग। जिले में तेज बारिश के चलते जंगलों को काफी फायदा पहुंचा है। इससे जंगलों में लगी आग बुझ गई है, जबकि प्राकृतिक स्त्रोतों में भी जान आ गई है। काफी लम्बे समय से बारिश का इंतजार किया जा रहा था। बृहस्पतिवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने राहत देने का काम भी किया है। जंगलों में आग लगने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा था। बारिश के कारण जंगलों में लगी आग बुझ गई है। इसके साथ ही प्राकृतिक स्त्रोत भी रिचार्ज हो गए हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या से भी निजात मिल पाएगी।