*INDIA CRIME NEWS दिल्ली के शातिर ब्लैकमेलर आये दून पुलिस की गिरफ्त में*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS दिल्ली के शातिर ब्लैकमेलर आये दून पुलिस की गिरफ्त में*

*महिला की मॉर्फ़ की गई अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसों की डिमांड कर रहे थे अभियुक्त*

*गिरफ्तार तीनो अभियुक्त पूर्व में कॉल सेंटर में करते थे काम*

*इंटरनेट के माध्यम से लोन की जानकारी अथवा लोन प्राप्त करने वाले लोगो और उनके रिश्तेदारों के नंबर कॉल सेंटर के माध्यम से किये थे प्राप्त*

*महिलाओं/अन्य लोगो को लोन वसूली का डर दिखाकर करते थे उनके पर्सनल डेटा की जानकारी*

*अभियुक्त महिलाओं के नंबरो को करते थे टारगेट, प्रोफाइल से उनकी फोटो प्राप्त कर उसमें एडिटिंग कर बनाते थे मॉर्फ़ की गई फोटो और वीडियो*

*उन मॉर्फ की गई अश्लील फोटो और विडियो को रिस्तेदारों अथवा इंटरनेट के माध्यम से वायरल करने की धमकी देकर करते थे ब्लैकमेलिंग*

*ब्लैकमेलिंग में अभियुक्तों द्वारा वर्चुअल नंबरो के साथ चोरी के मोबाइल तथा लैपटॉप का किया जाता था इस्तेमाल*

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे तीनों पूर्व में कॉल सेंटर में काम करते थे, जहाँ से उनके द्वारा इंटरनेट के माध्यम से लोन के लिए संपर्क करने/लोन प्राप्त करने वाले लोगो के नंबर प्राप्त किये गए थे, जिनसे उनके द्वारा वर्चुअल नंबरो से संपर्क कर लोन की वसूली की धमकी देकर उन्हें डरा धमका कर उनका पर्सनल डेटा तथा पारिवारिक सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त किये जाते थे। अभियुक्तो द्वारा प्राप्त डेटा में से महिलाओ के मोबाईल नम्बरों को टारगेट कर उनके प्रोफाइल में लगी फोटो को एडिट कर उनकी मॉर्फ की गई अश्लील फोटो को उनके रिश्तेदारों व अन्य लोगों में वायरल करने की धमकी देकर यूपीआई के माध्मय से पैसे की वसूली की जाती थी तथा पैसों के खाते में आने पर वे उसे तुरंत निकाल लेते हैं व उक्त व्यक्ति/महिला का डेटा तुरन्त ही अपने मोबाईल फोन से हटा देते हैं, अभियुक्तों द्वारा इस काम के लिए चोरी के मोबाइल फोन व लैपटॉप का प्रयोग किया जाता हैं।

*गिरफ्तार*
1- सचिन कुमार पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी- कापसीड़ा निकट पुलिस चौकी कापसीडा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन द्वारका, थाना द्वारका, नई दिल्ली मूल पता- निवासी ग्राम बलिया, थाना पारसा, जिला छपरा, बिहार हाल पता- आई0 ब्लाँक ओम विहार थाना पालमपुर, गुडगाँव, उम्र 22 वर्ष
2- विशाल तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी- कापसीड़ा निकट पुलिस चौकी कापसीडा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन द्वारका, थाना द्वारका, नई दिल्ली मूल पता- ग्राम आमी थाना दिग्वाडा जिला छपरा, बिहार, उम्र 24 वर्ष
3- पवन कुमार पुत्र प्रमोद ठाकुर निवासी- ग्राम बेलना, थाना नागर, जिला मोतीहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार हाल पता- रिश्तेदार राहुल जीजा के घर, ओम विहार, थाना पालमपुर, गुड़गांव, हाल पता- सैक्टर 23 ए गली नम्बर 07 संडे मार्केट थाना पालमपुर, गुडगाँव, उम्र 24 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *