*INDIA CRIME NEWS फ्लैट में मिला जूना अखाड़े के संत का शव, दरवाजा काटकर अंदर पहुंची पुलिस*
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में जूना अखाड़े के एक संत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर का गेट काटकर संत के शव को कमरे से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक, 70 साल के सुरेश्वर आनंद बंगाली मोड के पास शांति भवन अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते थे। रविवार को अपने फ्लैट से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाया, लेकिन फ्लैट से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर से दरवाजा काटा। दरवाजा काटने के बाद पुलिस फ्लैट में अंदर गई। अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़े गए। अंदर सुरेश्वर आनंद का शव पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कनखल थाने के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है। सुरेश्वर आनंद ने करीब एक साल पहले ही जूना अखाड़े की दीक्षा ली थी, वो बीते पांच-छह महीने से शांति भवन अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रह रहे थे।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर संत के बारे में ज्यादा जाकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है, ताकि कोई जानकारी मिल सके। संत ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस को संत के कमरे से आत्महत्या से जुड़ा कोई नोट भी नहीं मिला है।