*INDIA CRIME न्यूज दून के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा एल्कोमीटर के माध्यम से की जा रही लगातार चेकिंग*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज दून के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा एल्कोमीटर के माध्यम से की जा रही लगातार चेकिंग*

*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान*

*1- अभियान के दौरान वीकेंड पर विगत 03 दिनों में पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, सभी 156 वाहनों को किया सीज*

Oplus_131072

*2- रैश ड्राइविंग/ ओवर स्पीडिंग तथा यातायात नियमो के उल्लंघन में अन्य 40 वाहन भी किये ज़ब्त*

*3- रात्रि में संदिग्ध रूप से बिना किसी कार्य से घूम रहे 136 व्यक्तियों को लाया गया थाने, सत्यापन की कार्यवाही की गयी*

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा रात्रि में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण/ यातायात द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।

वीकेंड पर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीमो द्वारा प्रत्येक आने- जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग सुनिश्चित करते हुए सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की गई।

विगत 03 दिनों में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा सभी 156 वाहनों 185 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया, इसके अतिरिक्त ओवरस्पीडिंग/ रैश ड्राइविंग तथा यातायात नियमो के उल्लंघन में 40 अन्य वाहनों को सीज करते हुए 125 वाहन चालकों के चालान किये गए तथा 82000/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया।

Oplus_131072

इसके अतिरिक्त 23 वाहन चालकों के न्यायालय के चालान तथा रात्रि में संधिक्त रूप से घूम रहे 26 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 9000/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया। इस दौरान रात्रि में संधिक्त रूप से घूम रहे 136 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *