*INDIA CRIME न्यूज कांग्रेस प्रत्याशी ने जनादेश का किया सम्मान*
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उप चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी किया। उन्होंने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, सहयोगी विचारधारा से जुड़े साथियों और केदारनाथ विधानसभा के समस्त मतदाताओं का धर्मयुद्ध में साथ देने और सहयोग करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम को स्वीकार करता हूं। यह चुनाव केदारनाथ की जनता के मुद्दों और धामी सरकार के खिलाफ लड़ाई का था। उन्हें 18,192 मत देकर जो भरोसा जताया गया, उसके लिए क्षेत्र के लिए संघर्ष किया जाएगा। जिन मतदाताओं तक बात नहीं पहुंचा पाया या उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया, उनसे खेद व्यक्त करता हूं और उनका भी धन्यवाद करता हूं।