*INDIA CRIME NEWS सीएम धामी ने लिया 38वें राष्ट्रीय खेलों का जायजा,राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड तैयार*
*शनिवार को धामी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे
राष्ट्रीय खेलों के लिए अलग-अलग स्थान पर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए गए*
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही पीएमओ में बने मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए और एथलेटिक ट्रैक का निरीक्षण करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसके दृष्टिगत सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। यह खेल बहुत ही ऐतिहासिक होगा और देशभर से आने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड से एक बेहतर अनुभव लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की एक अलग पहचान खेल के रूप में भी बनेगी। लोग ऐसा सोचते थे कि इस छोटे से राज्य में इतनी बड़ी प्रतियोगिता कैसे होगी, लेकिन उत्तराखंड के 19 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए अलग-अलग स्थान पर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए गए हैं, जो आने वाले समय में भी खिलाड़ियों और युवा पीढ़ी के लिए हमेशा काम में आएंगे। उत्तराखंड को देवभूमि और वीर भूमि पहले से ही कहते हैं, लेकिन अब जब ऐतिहासिक रूप से राष्ट्रीय खेल यहां आयोजित होने जा रहे हैं। अब ये भूमि उत्तराखंड खेल भूमि के रूप में भी स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जो सांस्कृतिक विविधता है, उसका भी प्रदर्शन यहां पर होगा। पूरे देश में एक संदेश जाए कि सभी देशवासी एक हैं, उसके अनुरूप सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
*उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ियों का आगमन शुरू*
*हल्द्वानी पहुंचा ट्रायथलॉन के प्लेयर, छोलिया नृत्य के साथ हुआ स्वागत*
हल्द्वानी। उत्तराखंड में चार दिन बाद 38वें राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं। इसके लिए खिलाड़ियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली से ट्रायथलॉन के 58 खिलाड़ी और कोच समेत टेक्निकल स्टाफ हल्द्वानी पहुंचा। खिलाड़ियों के हल्द्वानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
गौर हो कि आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) का आयोजन होना है। जिसके तहत मुख्य गेम्स देहरादून और हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने हैं। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ऐसे में खेलों के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और खेल विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही खिलाड़ी भी उत्तराखंड पहुंचने लगे हैं।
दिल्ली से ट्रेन के जरिए ट्रायथलॉन के 58 खिलाड़ी और कोच समेत टेक्निकल स्टाफ हल्द्वानी पहुंचा। खिलाड़ियों के हल्द्वानी पहुंचने पर कुमाऊंनी रीति रिवाज और छोलिया नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक स्वागत देख खिलाड़ी काफी उत्सुक नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों और कोच ने बताया कि वो गोवा नेशनल गेम्स के बाद अब उत्तराखंड नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने आए हैं। उनकी लंबे समय से तैयारी चल रही है।
ट्रायथलॉन गेम्स में साइकिलिंग, रेसिंग और स्विमिंग प्रतियोगिताएं होनी हैं। वहीं, हल्द्वानी के गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले गेम्स को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हल्द्वानी शहर को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस और पीएसी के जवानों तैनात किया गया है। बिहार, झारखंड, गोवा, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मणिपुर, आसाम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और एसएसबी की टीमें पहुंच गई हैं। ट्रायथलॉन एक बहु खेल प्रतियोगिता है। यानी इसमें कई सारी स्पर्धाएं होती हैं। इन स्पर्धाओं में तैराकी, साइकिल चलाना और दौड़ना शामिल होता है। खास बता ये है कि ट्रायथलॉन में प्रतियोगी को एक ही इवेंट में इन तीनों गतिविधियों को पूरा करना होता है। ट्रायथलॉन में सबसे पहले फिनिशिंग लाइन तक पहुंचने वाला एथलीट विजेता घोषित होता है।