*INDIA CRIME न्यूज मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर की पूजा अर्चना*
*पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण*
*बदरीनाथ में तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय व्यापारियों से भी मिले सीएम*
*व्यापार संघ ने भेंट किया श्रीराम का चित्र*
*बदरीनाथ धाम यात्रा सकुशल कराने व अच्छी व्यवस्था करने पर दिया धन्यवाद*
चमोली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार 13 नवंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचे। सीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री धामी ने बदरी पुरी में तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा को लेकर उनके फीडबैक भी लिए। वहीं सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण भी किया।
इसके साथ ही सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की। उन्होंने हक-हकूक धारियों के साथ संवाद भी किया। इसके साथ ही स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। व्यापार संघ ने सीएम धामी से मुलाकात पर खुशी जताई। बदरीनाथ धाम व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए, बदरीनाथ धाम यात्रा सकुशल कराने और अच्छी व्यवस्था करने पर उन्हें धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि 17 नवंबर को चारधाम यात्रा संपन्न हो रही है। दरअसल इस दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही साल 2024 की चारधाम यात्रा पूरी तरह संपन्न हो जाएगी। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धामों के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं। अब अगले साल शुभ मुहूर्त के अनुसार अप्रैल मई में चारधाम यात्रा शुरू होगी। बदरीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। बदरीनाथ भगवान का मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। मंदिर के चारों और हिमशिखर हैं। अब बदरीनाथ धाम में ठंड का मौसम शुरू हो गया है। सर्दियों में यहां का तापमान माइनस में चला जाता है। इसलिए इस समय यहां श्रद्धालुओं के लिए आना आसान नहीं होता है। सदियों से भगवान बदरीनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली नवंबर में शीतकालीन अवकाश पर जोशीमठ लाई जाती है।
*बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू*
चमोली। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया 13 नवंबर बुधवार से पंच पूजाओं के साथ शुरू हो जाएंगी। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने बताया कि श्री पंचपूजाओं के अंतर्गत बुधवार को पहले दिन भगवान गणेश की पूजा होगी। शाम को इसी दिन भगवान गणेश के कपाट बंद होंगे।
धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल के मुताबिक, दूसरे दिन गुरुवार 14 नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर तथा शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद होंगे। तीसरे दिन शुक्रवार 15 नवंबर को खडग-पुस्तक पूजन तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा। चौथे दिन शनिवार 16 नवंबर को मां लक्ष्मी को कढ़ाई भोग चढ़ाया जाएगा। रविवार 17 नवंबर को रात 9 बजकर 07 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।
सोमवार 18 नवंबर को श्री कुबेर एवं उद्धव जी रावल सहित आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर और श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी शीतकाल में पांडुकेश्वर प्रवास करेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी सोमवार 18 नवंबर को पांडुकेश्वर प्रवास के बाद मंगलवार 19 नवंबर समारोह पूर्वक गद्दीस्थल श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी। इसी के साथ शीतकालीन प्रवास श्री पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजाएं आयोजित होंगी।
*13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन*
चमोली। कपाट बंद की प्रक्रिया के बारे में बताया कि पंचपूजाओं को रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट संपन्न करेंगे। इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित हक- हकूहकधारी तथा श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे। बता दें कि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। जिसके तहत 12 नवंबर तक 13 लाख 81 हजार 579 श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड चार धाम में से श्री केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट नवंबर पहले सप्ताह में बंद हो चुके हैं। श्री तुंगनाथ के कपाट भी बंद हो चुके हैं। मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे।