*INDIA CRIME न्यूज चमोली त्यौहारी सीजन में होने वाली अवैध गतिविधियों पर लगेगी लगाम: स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान*
*दीपावली के दृष्टिगत ग्राउण्ड जीरो पर पहुँचकर स्वयं परखी सुरक्षा व्यवस्थाएं*
*दीपावली के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचने हेतु *पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार* ने स्वयं ग्राउण्ड जीरो पर पहुँचकर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा*
*पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा देर शाम मुख्य बाजार गोपेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य दीपावली के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेना था। निरीक्षण के दौरान उन्होने मुख्य रूप से ज्वैलर्स की दुकानों का दौरा किया। जिसमें उनके द्वारा दुकानों में कार्यरत व्यक्तियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गयी। इसके साथ ही, उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए ताकि कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना होने पर उसके संबंध में सही जानकार जुटाई जा सके। यह कदम न केवल दुकानदारों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि आम जनता को भी सुरक्षा का अहसास दिलाने में सहायक होगा।
पुलिस अधीक्षक ने दीपावली के दौरान माहौल खराब करने वाले और अनावश्यक रूप से घूम रहे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की सख्त हिदायत दी। दीपावली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दृष्टिगत जनपद के सभी मुख्य बाजारों में फायर टेण्डर व फायर कर्मियों को नियुक्त किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और अग्नि दुर्घटना या आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देना है। उन्होने आमजन से अपील की कि त्योहारों के अवसर पर अनुशासन का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह जानकारी निश्चित रूप से पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करेगी।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों व पिकेट, रात्रि गश्त और चीता ड्यूटी में नियुक्त सभी कर्मियों को सतर्क और नियमित रूप से मुख्य बाजारों में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की यह सभी के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि सुरक्षा और शांति को बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की अनियमितता को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ब्याल, यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक, थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप सिंह, यातायात उ0नि0 दिगम्बर उनियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।