जिलाधिकारी सविन बंसल को उनके कैंप कार्यालय में एक शिकायतकर्ता द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवररेटिंग की जा रही है। इस सूचना पर जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित आबकारी निरीक्षक को मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आबकारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पाया गया कि उक्त शराब की दुकान में नियमों का उल्लंघन करते हुए ओवररेटिंग की जा रही थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान के अनुज्ञापी (लाइसेंसधारी) का 50,000 रुपये का चालान किया गया।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन ओवररेटिंग या अन्य अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि इस प्रकार की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई जारी रखी जाए ताकि जिले में कानून और व्यवस्था कायम रहे।