*INDIA CRIME न्यूज टीवी बंद करने को लेकर हुए विवाद में भाई ने की भाई की हत्या।*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज टीवी बंद करने को लेकर हुए विवाद में भाई ने की भाई की हत्या।*

*कैण्ट क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में पुलिस द्वारा मृतक के भाई को किया गिरफ्तार।*

*अभियुक्त द्वारा टीवी बंद करने को लेकर हुए विवाद में अपने भाई के सीने में चाकू मारकर की उसकी हत्या।*

*अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू हुआ बरामद।*

लक्ष्मण मांझी पुत्र स्व0 चक्रबहादुर, निवासी: 15 यंग रोड स्टाफ क्वार्टर, गढी कैंट, देहरादून द्वारा पुलिस को बताया गया कि उनकी सास बनारसी देवी के साथ उनके गंगोल पण्डितवाडी, गजियावाला, देहरादून स्थित ससुराल में उनकी पत्नी के 02 भाई विजय कुमार तथा नीरज कुमार रहते हैं। देर रात्रि उनके साढू भाई दीपक कुमार द्वारा उन्हें फोन कर बताया गया कि विजय तथा नीरज का आपस में झगडा हो गया है, जिसमें विजय कुमार को काफी चोटें आई हैं।

सूचना पा कर मौके पर अपने ससुराल पहुँचा तो विजय कुमार लहुलुहान अवस्था में बिस्तर पर पडा हुआ था, जिसे उनके द्वारा 108 के माध्यम से उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। घटना के संबंध में नीरज से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दोनो भाइयों का आपस में झगडा हो गया था, जिस पर नीरज द्वारा गुस्से में विजय के सीने में चाकू मार दिया।

*गिरफ्तार*

नीरज कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुमार, निवासी: गंगोल पण्डितवाडी, गजियावाला, देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *