*INDIA CRIME NEWS ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत,दो गंभीर*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत,दो गंभीर*

नैनीताल। मुखानी थाना क्षेत्र में कालाढूंगी रोड पर कमलुवागांजा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके मासूम बेटे समेत एक अन्य बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं, ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाला है, जो मुखानी थाना क्षेत्र के हरीपुर नायक क्षेत्र में रहता था और खेतों में बटाईदारी का काम करता था। मृतक की पहचान जय सिंह के रूप में हुई है। जबकि, उसका एक बेटा 15 साल का बताया जा रहा है, जिसकी मौत हुई है। जबकि, एक अन्य बच्चे की भी जान गई है, जो पड़ोस का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान कमलुवागांजा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह, उसके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रक कब्जे में तो चालक को हिरासत में लिया। फिलहाल, अब पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। उधर, घटना के बाद से जय सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्ती न होने की वजह से हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *