*INDIA CRIME NEWS एस0एस0पी0 देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर,दून पुलिस की बडी कार्यवाही*
*दून पुलिस को मिली सफलता, निठल्ले स्टूडेंट्स की गैंगवार को समय से पहले किया विफल*
*एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा एस0ओ0जी0 टीम, थाना बसन्तविहार व थाना क्लेमन्टाउन की टीम को किया गया था गठित,अलग-अलग 02 गैग के 06 सदस्यों को दून पुलिस ने किया गया गिरफ्तार*
*गैग के 02 गुटो से भारी मात्रो में अवैध असल्हा बरामद, बडी घटना की थी योजना*
*गैंग के सदस्यो के वरिरूद्व पूर्व में कई अभियोेग है पंजीकृत*
*एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार देने की धोषणा।*
*देवभूमि की आबोहवा को किसी भी दशा मे खराब नही होने दिया जायेगा- एसएसपी देहारादून*
*वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक देहरादून को सूचना मिली की देहरादून में 02 गुटो द्वारा पूर्व से ही अपने वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चल रहा है। जिसको लेकर दोनो गुटो द्वारा गैंगवार कर देहरादून में बडी घटना को अन्जाम दिया जा सकता है*
*एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा एस0ओ0जी0 देहरादून, थाना क्लेमन्टाउन तथा बसन्तविहार को कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिये गये*
*गुट के 02 टीम में से एक टीम के 03 सदस्यो कोे थाना क्लेमन्टाउन के आशारोडी से तथा दूसरी टीम को थाना बसन्तविहार क्षेत्रान्तर्गत इन्जिनियरिंग इन्कक्लेव से 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया*
*जिनके कब्जे से कुल 01 पिस्टल 315 बोर मय 02 कारतूस व 03 तमन्चा मय 04 कारतूस बरामद किये गये*
*गिरफ्तार*
1ण् आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी मयहू वाला माफी देहरादून उम्र 23 वर्ष
2ण् रितिक पवार पुत्र संजय पवार
बबूपुर नागली देवबंद उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
3ण् आकाश पुत्र पवन सिंह तोमर निवासी इ 70 साकेत मेरठ उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष
*गिरफ्तार गैंग*
1. कार्तिक पुत्र अनिल निवासी सुभाष नगर थाना क्लेमनटाउन टाउन देहरादून मूल निवासी पुट्ठी धनोरा जिला बागपत उत्तर प्रदेश।
2. हिमांशु पुत्र लेट कुशल पाल सिंह निवासी न्यू राधा कृष्ण कॉलोनी सर्किट हाउस सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
3. विराट पुत्र विनिप कुमार पचेनंडॉ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।