*INDIA CRIME न्यूज दून पुलिस के शिकंजे में फंसा एक और वाहन चोर*
*चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।*
*थाना क्लेमेंटाउन पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्धों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप सांय चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपेश उर्फ़ राहुल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी आशिमा बिहार सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून को पिपलेश्वर मंदिर से करीब 100 मीटर आगे जंगल से चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेंडर ब्लैक कलर संख्या: यू0के0-07-जीए-4951 के साथ गिरफ्तार किया गया।