*INDIA CRIME न्यूज नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और कड़ा प्रहार*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ 04 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कब्जे से 04 लाख रु० से अधिक कीमत की 02 किलो से अधिक मात्रा में अवैध चरस हुई बरामद*
*तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज*
*पहाड़ी जनपदों से अवैध रूप से चरस को सप्लाई कर लाए थे देहरादून*
*शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र तथा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे आरोपियों के टारगेट*
*मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही कर रही है*
*1- थाना प्रेमनगर*01 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार*(1)- हरीश बहादुर पुत्र गोविन्द बहादुर उम्र- 37 वर्ष, निवासी ग्राम रंथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़।
(2)- सुरेन्द्र बहादुर पुत्र स्व0 जगत बहादुर उम्र- 43 वर्ष, निवासी- घटेधार मल्ली बाजार थाना धारचूला पिथौरागढ़।
*800 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 को सहसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार*1- वीरेन्द्र सिंह पुत्र मुन्ना नि0 जबराड़ खत कैलोव त0 चकराता, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 25 वर्ष ।
2- संदीप पुत्र दीपू नि0 लेवराखत दुनोव, तहसील चकराता, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 23 वर्ष ।