*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी के बेहतरीन नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का एक और शानदार खुलासा*
*जीजा हत्याकांड प्रकरण में हत्यारोपी साले को 24 घंटे के भीतर दबोचा*
*डंडे से पीट पीटकर साले ने की थी जीजा की हत्या*
*बहन के साथ हो रही ज्यादती से नाराज भाई ने उठाया खौफनाक कदम*
*शादी के रिश्ते को लेकर पूर्व से नाखुश था आरोपी साला*
*खत्ताबस्ती चंडीघाट में लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा की अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार निवासी उपरोक्त के साथ लड़ाई झगड़ा होने पर लकी उर्फ लड्डू ने अपने जीजा को डंडों से बुरी तरह पीट दिया था*
*जिनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर होने की सूचना पर श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया था*