*INDIA CRIME NEWS सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये एसएसपी देहरादून का एक और प्रयास*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये एसएसपी देहरादून का एक और प्रयास*

*इन्टरसैप्टर वाहनों तथा स्मार्ट कैमरों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी अत्याधुनिक मशीनों से करेगी ओवरस्पीडिंग के चालान।*

*हाईवे पर वाहनों की गति नियत्रिंत करने के उद्देश्य से डोईवाला, ऋषिकेश, सहसपुर तथा विकासनगर को उपलब्ध कराई गयी स्पीड रडार गन।*

*दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर स्पीड रडार गन के माध्यम से ओवर स्पीड वाहनों के विरुद्ध मौके पर की जाएगी कार्यवाही*

*वर्तमान में यातयात पुलिस के 03 इंटरसेप्टर वाहनो, 02 बुलेट मोटर साईकिलों में लगी स्पीड रडार गन तथा देहरादून शहर में अलग- अलग स्थानों पर लगे 04 स्मार्ट कैमरों के माध्यम से ओवरस्पीडिंग वाहनो के किये जा रहे है चालान*

एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना सम्भावित स्थानों को चिन्हित करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्टेट तथा नेशनल हाई-वे पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने तथा मुख्य हाइवे पर ओवर स्पीडिंग कर अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में डालने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु कोतवाली डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर तथा थाना सहसपुर को स्पीड रडार गन उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से मुख्य हाइवे पर दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सकेगी। वर्तमान में देहरादून क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल तथा स्टेट हाइवे पर यातायात पुलिस के 03 इन्सैप्टर वाहनो, 02 बुलेट मोटर साईकिलों में लगी स्पीड रडार गन तथा प्रेमनगर, DIT राजपुर तथा मोहकमपुर में 02 स्थानों पर लगे कुल 04 स्मार्ट कैमरों के माध्यम से ही ओवर स्पीडिंग के चालान किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *