*INDIA CRIME NEWS नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार*

*09 लाख रु० कीमत की 30.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*पूर्व में पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में वांछित एक महिला नशा तस्कर का मा० न्यायालय से प्राप्त किया पीसीआर*

*पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध की जा रही चौतरफा कार्यवाही से घबराकर महिला नशा तस्कर ने मा० न्यायालय में किया था सरेंडर*

*”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान ले दौरान 02 नशा तस्करों 01: वसीम उर्फ तोता तथा 02: शहजाद उर्फ सोनू को कुल 30.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त वसीम उर्फ तोता गांव में परचून की दुकान चलाता है तथा शहजाद उर्फ सोनू मजदूरी का कार्य करता है, दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा सेलाकुई के आद्यौगिक क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों तथा आस-पास के शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को नशा बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बनाई। जिसके तहत उनके द्वारा 01: तस्लीम निवासी रामपुर 02: वसीम निवासी मिर्जापुर सहारनपुर 03: बिलाल निवासी कुंजविहार, 04: जीशान निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर तथा 05: शाहबाज निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर से उक्त अवैध स्मैक खरीदी गयी थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात से ही प्रकाश में आये उक्त पांचो अभियुक्त फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *