*INDIA CRIME NEWS उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव का ऐलान,निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को होगा मतदान व 25 से होगी गणना*
*27 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा नामांकन*
देहराूदन। उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियाँ घोषित कर दी हैं। इस बार के नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक की सभी तिथियाँ तय कर दी गई हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया की दिशा स्पष्ट हो गई है।
निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। उम्मीदवार इस दौरान अपने नामांकन पत्र भरकर उन्हें संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई त्रुटि या कमी पाई जाती है, तो उम्मीदवार को सुधार करने का मौका मिलेगा।
2 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। इस दिन तक उम्मीदवार अपने नामांकन को वापस ले सकते हैं, यदि वे चुनावी प्रक्रिया से बाहर होना चाहते हैं। इसके बाद 3 जनवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, जिसके बाद वे अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकेंगे।
मतदान 23 जनवरी को होगा, और इसी दिन राज्य के नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके बाद 25 जनवरी को मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद विजेता उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सभी स्तरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
*उत्तराखण्ड निकाय चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची जारी
हल्द्वानी अल्मोड़ा और श्रीनगर सीटों निकाय सीटों का स्टेटस बदला*
देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है। फाइनल लिस्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले जहां श्रीनगर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य यानी अनारक्षित थी, तो वहीं इस सीट को अब महिला किया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की सीट पहले महिला के लिए आरक्षित थी, जिसे अब ओबीसी किया गया। वहीं हल्द्वानी नगर में मेयर की सीट पहले ओबीसी थी, जिसे अब सामान्य किया गया है।
बता दें कि 14 दिसंबर को शहरी विकास निदेशालय की तरफ से आरक्षण की सूची जारी की गई थी। इसके बाद इसमें आपत्तियां जताने का समय भी दिया गया था। आपत्तियों के बाद सरकार ने नगर निगम में मेयर की तीन सीटों पर बदलाव किया है और फाइनल लिस्ट जारी की।
फाइनल लिस्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले जहां श्रीनगर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य यानी अनारक्षित थी, तो वहीं इस सीट को अब महिला किया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की सीट पहले महिला के लिए आरक्षित थी, जिसे अब ओबीसी किया गया। हल्द्वानी नगर में मेयर की सीट पहले ओबीसी थी, जिसे अब सामान्य किया गया है। बता दें कि 14 दिसंबर को शहरी विकास निदेशालय की तरफ से आरक्षण की सूची जारी की गई थी। इसके बाद इसमें आपत्तियां जताने का समय भी दिया गया था। आपत्तियों के बाद सरकार ने नगर निगम में मेयर की तीन सीटों पर बदलाव किया है और फाइनल लिस्ट जारी की।
गौरतलब हो कि उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय है। इस सभी की वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है। उत्तराखंड में 13 जिले है, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं। उधम सिंह नगर जिले में 19 निकाय है। वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं। बागेश्वर जिले में मात्र तीन निकाय है। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनावों की तारीख घोषित करेंगा।