*INDIA CRIME NEWS मां की मार से गुस्याई किशोरी ने की आत्महत्या*
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में मां की मार से गुस्साई एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जैकेट पहनने को लेकर किशोरी का अपनी बहन से विवाद हुआ था। जिसके बाद मां ने उसे एक थप्पड़ मार दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि, यहां एक महिला अपने पति से अलग अपनी तीन बेटियों के साथ रहती है। उनकी सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। घटना के दिन सबसे बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह थी। बेटी की शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए महिला अपनी छोटी बेटी के साथ जाने वाली थी। रात को समारोह में जाने से पहले छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन (दूसरे नंबर की बहन) का जैकेट पहन लिया।
छोटी बहन का ऐसे बिना पूछे जैकेट पहना बड़ी बहन को नागवार गुजरा। जिस पर दोनों बहनों में विवाद हो गया। विवाद शांत करने के लिए मां ने बड़ी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान बड़ी बेटी रोते हुए कमरे में चली गई और मां छोटी बेटी के साथ सबसे बड़ी बेटी के घर आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिए निकल गई।
जैसे ही दोनों रोडवेज बस अड्डे पहुंचीं, तभी उन्हें पड़ोसियों का फोन आ गया। फोन करने वाले ने बताया कि उनकी बेटी ने घर में खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद महिला बदहवास होकर वहां से घर लौटी और आनन-फानन में बेटी को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामूली से बात पर उठाए आत्मघाती कदम के बाद परिवार में कोहराम मचा है।