*INDIA CRIME NEWS केदारनाथ धाम में प्रशासन ने यात्रियों के लिये की नई पहल*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS केदारनाथ धाम में प्रशासन ने यात्रियों के लिये की नई पहल*

*आस्था पथ और मंदिर प्रागंण में लगाये एलसीडी स्क्रीन
स्क्रीनों के जरिये यात्रियों को बताई जा रही है केदारनाथ धाम की व्यवस्था*

*आस्था पथ पर स्मार्ट टॉयलेट की भी दी जा रही है यात्रियों को सुविधा*

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधा में इजाफा किया गया है। केदारनाथ मंदिर प्रांगण के अलावा आस्था पथ पर जगह-जगह एलसीडी टीवी प्रशासन की ओर से लगाये गये हैं। टीवी में केदारनाथ धाम के दर्शन के साथ ही मौसम, यात्रियों के टोकन सहित अन्य जानकारियां भी दी जा रही हैं।
केदारनाथ धाम की इस वर्ष की यात्रा को और भी भव्य एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल की है। अब श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के साथ-साथ उनकी दिव्यता और महिमा का साक्षात अनुभव मंदिर प्रांगण और आस्था पथ पर भी कर सकेंगे। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिये केदारपुरी पहुंचते हैं। अक्सर मंदिर तक पहुंचने से पहले लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की आस्था और धैर्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष योजना के तहत आस्था पथ और मंदिर प्रांगण में एलसीडी स्क्रीन लगाए गए हैं, जिन पर बाबा केदारनाथ जी के लाइव दर्शन दिखाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मौसम सहित अन्य जानकारियां भी साझा की जा रही हैं।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि आस्था पथ पर 50 इंच के 10 एलसीडी टीवी लगाए गए हैं। वहीं मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से एक विशाल 10×20 फीट का एलसीडी टीवी लगाया गया है, जिस पर बाबा केदार के लाइव दर्शन के साथ-साथ भगवान शिव से जुड़ी कथाएं, उनकी महिमा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रसारित की जाएंगी। यह पहल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है। इतना ही नहीं, इन टीवी स्क्रीनों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं यात्रा मार्गदर्शिका से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं भी समय-समय पर प्रसारित की जाएंगी, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालु सुरक्षित और जागरूक रहें। उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग में भी एक बड़ी स्क्रीन लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है, जिससे यात्रा की शुरुआत करने वाले श्रद्धालुओं को भी बाबा केदार के दर्शन और आवश्यक जानकारी मिल सके।
बॉक्स न्यूज
यात्रियों की सुविधा के लिये आस्था पथ पर स्मार्ट टायलेट भी बनाये गये हैं। यह टॉयलेट पुरूषों और महिलाओं के लिये अलग-अलग बनाये गये हैं। स्मार्ट टायलेट आधुनिक सुविधाओं से लेस हैं। यात्री लाइन में खड़े रहने के दौरान इन टॉयलेटों का जमकर उपयोग कर रहे हैं। खासकर टायलेट की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां हर समय सफाई कर्मचारी तैनात हैं। यात्रियों ने स्मार्ट टायलेटों की सराहना भी की है। यात्रियों का कहना है कि उन्हे स्वच्छ एवं सॉफ टायलेट मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *