*INDIA CRIME NEWS नशे और जुए की लत ने फिर पहुँचाया सलाखों के पीछे*
*नेहरुकोलोनी क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल शातिर नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।*
*कब्जे घटना में चोरी की गई 10 लाख रु० अनुमानित कीमत की ज्वैलरी हुई बरामद*
*आरोपीप पूर्व में भी चोरी, नकबजनी तथा आर्म्स एक्ट के अभियोगों में जा चुका है जेल।*
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वो नशे तथा जुए का आदी है तथा जुए व सट्टे में काफी पैसा हारने के कारण उस पर काफी लोगों का उधार हो गया था। आरोपी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था तथा जेल से बाहर आते ही अपना उधार चुकाने तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अजांम दिया गया था।
*गिरफ्तार*
नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी मकान नंबर 1301, लोहिया नगर ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 34 वर्ष
*बरामदगी:-*
घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी *(अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रू0)*