*INDIA CRIME NEWS अलकनंदा नदी किनारे चलाया गया वृहद सफाई अभियान*
*नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया अभियान*
*सफाई अभियान में सभासदो ने किया प्रतिभाग*
रुद्रप्रयाग। नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत के नेतृत्व में हनुमान मंदिर के आगे अलकनंदा नदी के किनारे स्थित स्नान घाट एवं नगरपालिका कार्यालय भवन के आगे सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कई कुंतल कूड़ा एकत्रित किया गया और निस्तारण के लिये भेजा गया।
नगरपालिका अध्यक्ष संतोष रावत के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों के अलावा सभासदों ने नदी किनारे स्थित घाटों पर वृहद सफाई अभियान चलाया। इस दौरान नदी किनारे फैले कूड़े को एकत्रित कर निस्तारण के लिये भेजा गया। पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि नदियों से प्रकृति की सुंदरता बढ़ती है। नदियों के अलावा कही भी कूड़ा नहीं फैला होना चाहिये। कूड़े से प्रकृति और पर्यावरण की सुंदरता धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है। नदियों किनारे हजारों पर्यटक और यात्री पहुंचते हैं, इसलिये नदियों एवं किनारों का स्वच्छ होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी इस प्रकार के सफाई अभियान जारी रहेंगे।