*घर मे घुसकर मोबाइल चोरी करने वाला एक शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 02 मोबाइल फोन हुए बरामद*
दिनांक-19/09/2024 को वादी हैरी सहरावत पुत्र लोकेन्द्र सिह निवासी देहराखास, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 18-09-2024 की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके देहराखास स्थित घर से 02 सैमसंग कम्पनी के मोबाइल फोन चोरी कर लिए है। जिस पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 594/2024 धारा-305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आस पास लगे CCTV कैमरो से संधिक्त व्यक्ति का हुलिया प्राप्त कर सुरागरसी / पतारसी करते हुए दिनांक 21-09-2024 को मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त साहिल पुत्र यासीन निवासी ब्रहमपुरी लोहियानगर कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-22 वर्ष को कबाडी बाजार कच्चे मार्ग के पास से चोरी के 02 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा उक्त दोनो मोबाइल फोन को देहराखास स्थित एक घर से चोरी करना स्वीकार किया गया, अभियुक्त को आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
साहिल पुत्र यासीन निवासी ब्रहमपुरी लोहियानगर, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून, उम्र-22 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण :-*