INDIA CRIME NEWS : 05 हज़ार का ईनामी आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में

Share Button

05 हज़ार का ईनामी आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*अभियुक्त पेशे से है आर्किटेक्ट, आरोपी द्वारा अपने साथी आर्किटेक्ट के साथ मिलकर एमडीडीए का फर्जी नक्शा बनाकर अपार्टमेंट निर्माण करने के एवज में 40 लाख रू0 की करी थी ठगी*

* आरोपी के साथी आर्किटैक्ट को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल।*

*अभियोग दर्ज होने के बाद से ही  आरोपी लगातार चल रहा था फरार*

* आरोपी के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा  आरोपी की गिरफ्तारी पर 05 हजार ₹ का ईनाम किया गया था घोषित*

*थाना बसंत विहार*

वर्तमान में सम्पूर्ण राज्य में ईनामी/ वांछित  आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।

जिसके क्रम में थाना बसंत विहार पर गठित टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत धोखाधड़ी से संबंधित मु0अ0सं0: 60/24 धारा 420/467/468/471/120 बी आईपीसी में वादी के साथ अपार्टमेंट निर्माण हेतु एमडीडीए से नक्शा पास करने के नाम पर 40 लाख रू0 की ठगी कर वांछित चल रहे 5 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त मोहित पांचाल पुत्र रामकुमार पांचाल निवासी डी 43 यमुना कॉलोनी देहरादून की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त के सभी सम्भावित स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिशें दी गयी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर ईनामी वांछित अभियुक्त मोहित पांचाल को छपरौला बदलपुर गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

मोहित पांचाल पुत्र रामकुमार पांचाल निवासी डी 43 यमुना कॉलोनी, थाना कैंट, देहरादून उम्र 31 वर्ष

*पुलिस टीम :-*
(1) उ०नि० दुर्गेश कोठियाल, व०उ०नि० बसंत विहार
(2) उ०नि० सुनील नेगी
(3) हे०कां० डम्बर सिंह
(4) हे०कां० किरण कुमार (एसओजी टीम तकनीकी सहायता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *