*INDIA CRIME NEWS 32 लाख रुपए कीमत के गांजे की तस्करी में दंपति समेत 4 अरेस्ट*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS 32 लाख रुपए कीमत के गांजे की तस्करी में दंपति समेत 4 अरेस्ट*

*रामनगर पुलिस ने सीक्रेट रूम से पकड़ा 110 किलो गांजा, कार से भी 17 किलो माल बरामद*

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 127 किलो गांजा पकड़ा है। इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार 23 दिसंबर को इस पूरे मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को अवैध नशे से मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। देवभूमि को अवैध नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार 22 दिसंबर को रामनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मुताबिक पुलिस को मालधन चौड़ क्षेत्र में स्थित एक घर के अंदर बड़ी मात्रा में गांजा होने की सूचना मिली थी। मुखबिर से जानकारी पुख्ता होने पर रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया है।

मालधन चौड़ क्षेत्र में चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार और उप निरीक्षक नीरज चौहान ने मुखबिर की सूचना पर शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मालधन चौड़ में नरेश कुमार के घर पर छापा मारा। पुलिस के मुताबिक नरेश कुमार ने लकड़ी की अलमारी के अंदर जमीन के नीचे बने कमरे से आठ प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए, जिसमें 110 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने नरेश कुमार और उसकी पत्नी कविता देवी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने पीरुमदारा क्षेत्र में एक और कार्रवाई की। पीरुमदारा क्षेत्र में चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने वाहन चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी से 17 किलो से अधिक गांजा बरामद किया। इस मामले में भी पुलिस ने दिग्विजय सिंह निवासी काशीपुर और नेम पाल यादव निवासी काशीपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों से 127 कुंतल गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 32 लाख रुपए कीमत आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *