*INDIA CRIME NEWS 27 लाख की ठगी में फरार चलर रहा 25 हजार का इनामी हिमाचल से गिरफ्तार,4 साल में बना लिया था फर्जी पहचान पत्र*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS 27 लाख की ठगी में फरार चलर रहा 25 हजार का इनामी हिमाचल से गिरफ्तार,4 साल में बना लिया था फर्जी पहचान पत्र*

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ टीम ने जालसाजी कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को चार साल बाद गिरफ्तार किया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। धोखाधड़ी के बाद से आरोपी परिवार समेत फरार चल रहा था। आरोपी हिमाचल में फर्जी पहचान पत्र बनाकर रह रहा था।
एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर मेरठ निवासी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल से मकान और प्लाट दिखाने के नाम पर जालसाजी और धोखाधड़ी करके कुल 27 लाख 37 हजार की ठगी की थी। मामले में पीड़ित रिटायर्ड सैन्य अफसर ने 22 नवंबर 2020 को कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। धोखाधड़ी कर आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। लेकिन आरोपी का कोई भी सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम रखा था। पुलिस ने लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
2 मार्च 2025 को उत्तराखंड एसटीएफ और उधम सिंह नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के थाना सदर से एक युवक को संदिग्धता के आधार पर हिरासत में लिया। युवक ने पहचान के तौर पर अपना आधार कार्ड दिखाया जिसमें बॉबी ठाकुर निवासी वार्ड नंबर 6, मेन रोड हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश दर्ज था। हालांकि पुलिस को युवक के चेहरे का हुलिया आरोपी से मिलता जुलता नजर आया। इसके बाद शक के आधार पर युवक के फिंगर प्रिंट और आंखों की रेटिना का टेस्ट कराया। इस पर युवक की पहचान गुरदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सिंह हाईटेक इंजीनियर्स रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गुरदीप को तुरंत मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *