*INDIA CRIME NEWS चमोली में 106 साल की दादी ने किया मतदान*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS चमोली में 106 साल की दादी ने किया मतदान*

देहरादून।  चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। वहीं सीमांत जनपद चमोली में ऐरोली गांव की 106 साल की दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नैनीताल जिले में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का आज अंतिम चरण का मतदान जारी है। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तत्पर है। बात नैनीताल जनपद की करें तो आज हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर और कोटाबाग विकासखंड अंतर्गत मतदान जारी है। चार विकासखंड अंतर्गत 522 मतदान स्थान बनाए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। जिला प्रशासन ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।

उत्तराखंड के इन 40 विकासखंडों में मतदान जारी
देहरादून। उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में मतदान चल रहा है। जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *