INDIA CRIME : नर्मदेश्वर शिव मंदिर संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन, कॉलोनी में अवैध भूमि आवंटन के खिलाफ प्रदर्शन

Share Button

इंदिरापुरम की नर्मदेश्वर शिव मंदिर संघर्ष समिति और विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने मिलकर डीएम कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कॉलोनी की भूमि और मंदिर की जगह को अवैध तरीके से भू-माफियाओं द्वारा आवंटित किए जाने के खिलाफ था। कॉलोनी के निवासियों में इस विषय को लेकर भारी आक्रोश था।

कॉलोनी के निवासियों ने एमडीडीए (उत्तराखंड विकास प्राधिकरण) कार्यालय का घेराव कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान एमडीडीए के उपाध्‍यक्ष बंसल धर तिवारी जी ने निवासियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की कोई भी भूमि अवैध तरीके से नहीं बेची जाएगी। अगर एमडीडीए के किसी अधिकारी की इस मामले में संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद इंदिरापुरम के सभी निवासी कॉलोनी में लौटे और शिव मंदिर के सामने पार्षद द्वारा बनाए गए अवैध पार्क की दीवार को गिरा दिया, जिससे कॉलोनी के निवासियों को असुविधा हो रही थी।

यह घटना कॉलोनीवासियों की एकजुटता और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए किए गए संघर्ष को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *