INDIA CRIME : मोटर साइकिल चोर व खरीददार दबोचे, ₹5000/- मे हुआ था चोरी बाइक खरीदने का सौदा

Share Button

 

वादी मो0 अकरम पुत्र असगर निवासी ढडेरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार की लिखित तहरीर पर थाना कलियर पर मोटरसाइकिल के पीपल चौक कलियर के पास से चोरी होने विषयक पंजीकृत हुआ था।

अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए 26.11.24 को शमशेर नामक युवक को दबोचा गया तो उसने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उक्त मोटर साईकिल उसके जुल्फिकार व महबूब को ₹5000/- में बेच दी है।

पुलिस टीम ने प्रकाश में आए खरीददारों को दबोच उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपित के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*बरामद वाहन*
मोटरसाइकिल

*विवरण आरोपित-*
1- शमशेर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर

*खरीददार*
2- जुल्फिकार पुत्र यामीन निवासी खालापार नई आबादी कोतवाली मुजफ्फरनगर

3- मेहबूब उर्फ अड़ियल पुत्र शरीफ निवासी महमूदपुर थाना पिरान कालियर जनपद हरिद्वार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *