*नाबालिक के अपहरणकर्ता को नोएडा से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस*
*नाबालिक अपहृता सकुशल बरामद*
थाना पिरान कलियर पर ग्राम पिन्दोल थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक बहन को अभियुक्त आकिब पुत्र साकिर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मु0अ0स0 461/24 धारा 137(2) BNS में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
महिला व नाबालिक संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में कलियर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते नाबालिक के अपहरणकर्ता अभियुक्त आकिब पुत्र साकिर को नोएडा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।
अभियोग में धारा 64/87 BNS व 3क/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
निवासी पिण्दोल थाना बिल्सी बदायूं