मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा संचालित ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान को प्रभावी बनाने हेतु जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इन दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा क्षेत्र में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें नशा माफियाओं के विरुद्ध विशेष टास्क दिए गए।
इसी क्रम में दिनांक 03.12.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 01 व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब सहित दबोचा गया।
आरोपी के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
आदेश पुत्र इसम सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर चन्दनपुर, थाना कोतवाली मंगलौर
*बरामदगी*
05 लीटर कच्ची शराब
