कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा शांति भंग करने पर 05 आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
दिनांक 13.07.25 को पुलिस टीम दौराने शांति व्यवस्था ड्यूटी शांति भंग करने के आरोप में आरोपी 1.अंकित पुत्र मुनेश, 2-हर्ष पुत्र चमन 3-कमल सिंह पुत्र , 4-राहुल पुत्र अर्जुन , 5-रोहित पुत्र अर्जुन द्वारा आपस में सड़क सरेआम झगड़ा फसाद करने व शांति भंग करने पर अन्तर्गत धारा 170 B.N.S.S. के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता नाम*
1-अंकित पुत्र मुनेश निवासी मतलबपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
2-हर्ष पुत्र चमन निवासी आदर्श नगर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
3-कमल सिंह पुत्र करण सिंह निवासी श्याम नगर कोतवाली गगनहर जनपद हरिद्वार।
4-राहुल पुत्र अर्जुन निवासी मोहनपुरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
5-रोहित पुत्र अर्जुन निवासी मोहनपुरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।