INDIA CRIME : आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में पुलिस गस्त बढ़ाये थानाध्यक्ष 

Share Button

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में पुलिस गस्त बढ़ाये थानाध्यक्ष

🔹जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की क्राईम मीटिंग,

🔹सभी थानाध्यक्षों को त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा के चाक- चौबंद करने के दिये निर्देश,

🔹जनपद के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए त्वरित प्रक्रिया के दिये निर्देश,

🔥फायर स्टेशनों को भी किया अलर्ट, पटाखा बाजारों के आस-पास फायर टेन्डर तैनात किये जाने के दिये निर्देश,

🔹सराहनीय कार्य करने वालों को मिलेगा ईनाम, लापरवाहों पर होगी कड़ी कार्यवाही,

  देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 18/10/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।

1. सैनिक सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गणों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याऐं पूछकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

2. जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/ लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

3. नये आपराधिक कानूनों को भली-भाँति समझकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

4. आगामी त्यौहार दीपावली आदि के दृष्टिगत जनमानस मे सुरक्षा भाव को लेकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को भीड़-भाड़ वालो इलाकों में प्रभावी पैदल गस्त/पिकेट लगाने हेतु निर्देश दिये गये।

5. समस्त थाना क्षेत्रों के स्कूल,कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानो के खुलने व बंद होने के समय पुलिस मोबाईल पार्टियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया ।

6. समस्त थाना प्रभारी/एसओजी को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सख्त हिदायत दी कि नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी।

7. लम्बित ऑनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने के निर्देश दिये गये।

8. जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

9. थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये।

10. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिये अधीनस्थों के साथ किया मंथन, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

11. नशे में वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

12. त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने हेतु जनपद अल्मोड़ा के संदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को त्वरित प्रक्रिया करने के निर्देश दिये गये।

13. बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार प्रभावी वेरिफिकेशन ड्राईव चलाये।

14. साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।

15. जनता के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। 16. फायर स्टेशन अल्मोड़ा/रानीखेत को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने व दीपावली त्यौहार पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों/ पटाखा बाजार क्षेत्र में फायर टेन्डर/ अग्निशमन उपरकरणों को तैनात करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *