हरिद्वार में नगर निकाय निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत आचार संहिता के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के अनुपालन के क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दिनांक 02.12.2025 को सेक्टर-3 बागोवाली मार्ग पर छापेमारी करते हुए तस्कर कुलवन्त पुत्र हरजीत सिंह निवासी विष्णुलोक कॉलोनी, रानीपुर को 40 पव्वे देशी शराब अंगूर मार्का के साथ हिरासत में लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 06/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
*नाम पता आरोपित-*
1. कुलवन्त पुत्र हरजीत सिंह (39 वर्ष), निवासी मकान नंबर 87, विष्णुलोक कॉलोनी, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार