हरिद्वार। आगामी कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को गति देने के लिए शुक्रवार को सीसीआर भवन हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आईजी/नोडल अधिकारी कुंभ मेला-2027 डॉ. निलेश आनंद भरणें ने की।
बैठक में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एसपी सिक्योरिटी मंजूनाथ टीसी, कमांडेंट 40 पीएसी तृप्ति भट्ट, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत एसडीआरएफ, एटीसी और पीटीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा –
उपलब्ध पुलिस बल एवं अतिरिक्त जनशक्ति की आवश्यकता
निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगे की ज़रूरतें
उपलब्ध उपकरणों और नई संसाधनों की मांग
कार्मिकों को कुंभ मेला संबंधी विशेष प्रशिक्षण देने का रोडमैप
कुंभ मेला संबंधी प्रस्तावों की नवीनतम स्थिति और अद्यतन रिपोर्ट
अधिकारियों ने साफ किया कि कुंभ मेले के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण सबसे बड़ी चुनौतियाँ होंगी। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने और फोर्स की तैनाती सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी दिनों में सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए अपने प्रस्तावों को अंतिम रूप दें, ताकि समय रहते समुचित तैयारियाँ पूरी की जा सकें।