हरिद्वार | कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार द्वारा सोमवार को हर की पैड़ी क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और मौके पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान SSP ने स्पष्ट किया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, CCTV निगरानी, ट्रैफिक मैनेजमेंट और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की तैयारियों का जायज़ा लेने के निर्देश दिए।
इसके बाद SSP बैरागी कैंप पहुंचे, जहाँ उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से मुलाकात की और कैंप क्षेत्र में मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में भीड़ के संभावित दबाव को देखते हुए सुरक्षा प्रबंध और लॉजिस्टिक सपोर्ट को मजबूत करने के लिए अग्रिम दिशा-निर्देश जारी किए।
SSP हरिद्वार ने कहा —
“हमारी प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धामय वातावरण प्रदान किया जाए। पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हर स्तर पर निगरानी की जा रही है।”
हरिद्वार पुलिस लगातार फील्ड में सक्रिय बनी हुई है ताकि कांवड़ यात्रा सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।