ग्राम पावटी में व्यक्ति अजीत पुत्र कालू सिंह ने अपने परिजनों से पैसे की मांग करते हुए विवाद किया।
पैसे न मिलने पर उसने गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी दी, जिससे शांति व्यवस्था भंग हुई।
पुलिस कर्मियों ने काफी समझाने के बाद व्यक्ति को टंकी से नीचे उतारा। शांति व्यवस्था भंग करने के कारण धारा 170 बीएनएसएस में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता व्यक्ति*
अजीत पुत्र कालू सिंह निवासी ग्राम पावटी, थाना झबरेड़ा, जनपद हरिद्वार