असमाजिक तत्वों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी ,झपट्टा मारकर पर्स छीनने वाले को रुड़की पुलिस ने दबोचा
दिनांक 23.03.2025 को वादिनी निवासी अशोकनगर, ढंडेरा, कोतवाली रुड़की द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 20.03.2025 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका पर्स जिसमें ₹15,000 नकद व पासबुक थी, झपट्टा मारकर छीनकर ले गया।
इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 100/25, धारा 304(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
कोतवाली रुड़की द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अनावरण के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित कर तकनीकी व मानवीय सूचना तंत्र का प्रयोग करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त साजिद अली त्यागी पुत्र शाहनवाज अली, निवासी ग्राम ढंडेरा, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार, को बुचड़ी फाटक जाने वाली सड़क के पास, खाली मैदान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए ₹1,200 नकद व एक चेकबुक बरामद की गई।
अभियुक्त के विरुध्द अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. साजिद अली त्यागी पुत्र शाहनवाज अली, निवासी ढंडेरा, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार
*बरामद माल-*
1. ₹1,200 नकद
2. चेकबुक
