INDIA CRIME: हरिद्वार पुलिस की अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही

Share Button

 

*हरिद्वार पुलिस की अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही*

*अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ 03 आरोपियों को धर दबोचा*

*कब्जे से बरामद किये कुल 135 पव्वे देशी शराब*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 29.09.2024 की रात्रि कोतवाली रानीपुर द्वारा अगल-अलग टीमें बनाकर अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत छापेमारी की कार्यवाही करते पुलिस टीमो द्वारा
तीन आरोपियों को पकड़ा गया।

उक्त आरोपियों के कब्जे से 135 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी।

उक्त सम्बन्ध में उक्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी-*
1- महिला आरोपी नि0 म0नं0 193 बिष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार।
2- सावन पुत्र गंगा राम नि0 दौलतपुर थान सरदना जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार।
3- वरूण कुमार पुत्र डालचन्द नि0 सांईधाम गन्दे नाले के पीछे दादूपुर रानीपुर हरिद्वार।

*बरामदगी-*
कुल 135 पव्वे देशी शराब

*पुलिस टीम-*
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
3- कां0 678 रविन्द्र बिष्ट,
4- कां0 1365 उदय नेगी,
5- कां0 1430 करम तोमर,
6- म0कां0 560 मोनिका,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *