नशा तस्करों के विरुद्व हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी, शराब तस्करों में हड़कंप
*कच्ची शराब की कसीदगी करते 03 आरोपी दबोचे*
*20 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद, मौके से 250 लीटर लाहन किया नष्ट*
आगामी कावड़ मेला के दृष्टिगत अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि नशीले पदार्थो पर अंकुश लगाने व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद पुलिस को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लश्कर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर छापेमारी के दौरान 03 शराब तस्करो को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया मौके पर अभियुक्तगण द्वारा छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में अवैध लाहन लगभग 250 लीटर जिसे मौके पर नष्ट किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग* –
1-मु0अ0सं0-686/2025 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- बिजेन्द्र पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम धारिवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
2- प्रमोद पुत्र करण पाल नि0 धारिवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
3- सोनू पुत्र यशपाल नि0 ग्राम धारीवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
बरामदगी
1- 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
2- भट्टी उपकरण
3- मौके पर बरामद लाहन 250 लीटर