लक्सर। ऑपरेशन लगाम के तहत अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध खनन कर रेत-बजरी की ढुलाई की जा रही है। सूचना पर तुरंत एक टीम गठित की गई और मौके पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 05 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके से बरामद कर सीज कर दिया।
बरामद किए गए सभी वाहनों को कोतवाली लाकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि ऑपरेशन लगाम के तहत ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध खनन माफिया पर पूरी तरह लगाम कसी जा सके।
अवैध खनन से पर्यावरण और नदियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।