INDIA CRIME: हरिद्वार पुलिस की गौकशी करने वालो पर लगातार कार्यवाही

Share Button

थाना भगवानपुर पुलिस व गोवंश स्कवाड टीम की संयुक्त टीम को मुखबीर खास द्वारा सूचना दी गयी की ग्राम सिकरोडा में आम के बाग मे एक स्कापिर्यो कार मे कुछ लोग दो गौवंश को गोकशी के लिये लाये ।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा आम के बाग सिकरोडा मे दबिश देकर एक आरोपी इमरान को पकडा गया तथा मौके से दो जीवित गोवंश व स्कापिर्यो कार बरामद हुये है ।

बरामदगी के आधार पर व फरार आरोपियों के विरूद्ध थाना हाजा पर उ0गौ0सं0अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 व 318 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।

*नाम पता आरोपी*

1.इमरान पुत्र इरफान नि0 ग्राम चांदपुर थाना गागलहेडी जपनद सहारनपुर यू0पी0।

*बरामदगी*

1-02 जीवित गौवंशीय पशु

2-एक स्कापिर्यो कार जिसमे गोवंश को कुरुता पूर्वक परिवहन किया जा रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *