INDIA CRIME : हरिद्वार पुलिस का अपराधियो/अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही ,शान्ति भंग के जुर्म में 09आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

Share Button

 

उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पंहुचे जहां पर निम्नलिखित 09 आरोपी झगड़ रहे थे।

पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे।

मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।

अगर मौके पर कार्यवाही न की जाती तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे।

*नाम पता आरोपी*
1-महफूज पुत्र महबूब
2-वहाब पुत्र नवाब
3-दिलशाद पुत्र मजीद निवासी गण ग्राम टांडा भन्हेडा थाना कोत0 मंगलौर।
4-आसिफ पुत्र युनुस निवासी खतौली जिला मु0नगर।
5-मौ0 इरशाद पुत्र अय्यूुब निवासी टांडा भन्हेडा कोत0 मंगलौर।
6-शाहारुख पुत्र गुलजार निवासी टांडा भन्हेडा कोत0 मंगलौर।
7-संजय पुत्र ईसम निवासी मुण्डलाना कोत0 मंगलौर।
8-धीरेन्द्र पुत्र महक सिह निवासी ग्राम नगला कोयल मंगलौर।
9-विजेन्द्र पुत्र महक सिह निवासी नगला कोयल हरिद्वार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *