INDIA CRIME : सतर्क हरिद्वार पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को दबोचा, बिना वीजा पासपोर्ट भारत में की थी घुसपैठ

Share Button

*सतर्क हरिद्वार पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को दबोचा, बिना वीजा पासपोर्ट भारत में की थी घुसपैठ*

*कलियर पुलिस व अभिसूचना इकाई की सतर्कता आई काम*

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में कलियर पुलिस व अभिसूचना इकाई कलियर यूनिट द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान के संदिग्ध को दबोचा जिसकी भाषा बोली से वह भारतीय नहीं लग रहा था।

व्यक्ति की भाषा बोली पर शक होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांग्लादेश बताया। जो 04 माह पूर्व बंग्लादेश से पैसा कमाने के लिए बेनापुर बॉर्डर पार कर भारत आया था। कुछ समय महाराष्ट्र में रहने के बाद दिनांक 27.10.24 को ट्रेन से रुड़की आया जो रुड़की से कलियर पहुंचा।

व्यक्ति से I’d, वीजा व पासपोर्ट की मांग करने पर वह अपनी आईडी, वीजा और पासपोर्ट दिखाने में कासिर रहा।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेते इसके विरुद्ध मु0अ0स0 460/24 धारा 3(a) पासपोर्ट पासपोर्ट एंट्री इन इंडिया अधिनियम, 14 विदेशिया अधिनियम
धारा 3 पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

*गिरफ्तार*
दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांग्लादेशी नागरिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *