*आमजन को नशे के खिलाफ जागरुक करने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी*
*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन व ऑपरेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु चौपाल आयोजित*
*नशा मुक्त शहर, नशा मुक्त गांव अभियान के तहत आमजन को दिलाई शपथ*
*विजुअलाइजेशन व पम्पलेट के जरिए जनता को किया गया जागरूक*
*ऑपरेशन नयी किरण ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* को साकार करने हेतु आज दिनांक 08.02.25 को ग्राम जस्वावाला थाना पिरान में चौकी प्रभारी धनोरी उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज द्वारा ग्राम जस्वावाला थाना पिरान कलियर में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी ग्राम वासियों के साथ नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में वार्ता व विजुवायलेजेशन के माध्यम से व पम्पलेट वितरण कर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया गया।
क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्राम वासियों के साथ चर्चा की गई। ग्राम वासियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात नियमों व नाबालिगों के द्वारा वाहन ना चलवाने के अनुपालन करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।