*हरिद्वार पुलिस का वाहन चोरों पर वार हो रहा लगातार , वाहन चोर गैंग के 04 सदस्य दबोचे, सहारनपुर निवासी 02 युवक भी हैं शामिल*
*गिरोह के सदस्यों के कब्जे से चोरी किए गए 04 दोपहिया वाहन किए गए बरामद*
दिनांक 26.09.24 को वादी मौ0 नदीम पुत्र नईम नि0 डाडाजलालपुर थाना भगवानपुर एवं दि0- 27.09.24 को वादी समीम उर्फ छोटा नि0 खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर ने अपनी-अपनी मोटर साईकिल को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने बावत थाना पर लिखित तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुगावाला पर क्रमशः मु0अ0स0 84/24, 82/24 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया ।
घटना की संवेदनशीलता एवं चुनौती को देखते हुये एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा थानाध्यक्ष बुग्गावाला को अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया l
थाना स्तर पर अलग-अलग टीम बनाकर अभियुक्त के संभावित स्थानों पर जगह-जगह दबिश दी गयी, तथा सुरागरसी/ पतारसी/ CCTV कैमरों/सर्विलांस की मदद से दि0 27.09.2024 को वंश कुमार, विशु कुमार, विदित वर्मन व कमलजीत को चोरी की 04 मोटर साईकिल के साथ घेर गौशाला नदी से खेडी शिकोहपुर जाने वाले रास्ते से दबोचने मे कामयाबी हासिल की।
बरामदगी के आधार पर मुकदमा 81/24, 82/24 उपरोक्त में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए आवश्यक विधि कार्यवाही की गई ।
*पकड़े गए आरोपित-*
(1) वंश कुमार पुत्र रविन्द्र नि0 अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
(2) विशु कुमार पुत्र लालचन्द नि0 अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
(3) विदित वर्मन पुत्र प्रदीप कुमार वर्मन नि0 घड़ीमलूक न0- 01 शहर कोतवाली जिला सहारनपुर
(4) कमलजीत पुत्र रामभोल सिंह नि0 पुंवारका थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर
*बरामदा माल -*
(1) मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट रंग सिल्वर ब्लैक चेसिस न0 MBLJAR034H9J01341 व इंजन नं0JA05EGH9J00867 रजि0 नम्बर UK17G5188
(2) मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट चेसिस न0 MBLHAR086JHJ58419 व इंजन नं0HA10AGJHJF5766
(3) मो0सा0 हीरो एच0एफ0 डीलक्स रंग लाल सिल्वर चेसिस न0- MBLHAC028KHA07840 व इंजन नं0HA11EMKHA07980 रजि0 नम्बर UK17L5844
(4) मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर रंग सिल्वर कलर बिना नम्बर प्लेट चेसिस न0 MBLHAW097KHM01938 व इंजन नं0HA10AGKHM04774