पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाकर वाहन को किया सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 13.07.2025 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिग पथरी पावर हाउस तिराहा से एक वाहन कार होण्डा सिटी के चालक आबिद पुत्र नसीर निवासी दादुपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुये व हूटर (होरन बजाते) हुए पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा चालक का मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1.आबिद पुत्र नसीर निवासी दादुपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
*कार्यवाही-*
01 वाहन होण्डा सिटी कार