*508 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 तस्कर चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे*
*क्षेत्र में पुलिस की निरन्तर सक्रियता/निगरानी से मिली कामयाबी*
*नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये *SSP हरिद्वार* द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के दृष्टीगत थाना पथरी द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है ।
उपरोक्त के क्रम में दिनांक 10.07.2025 की रात्रि को पथरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कटारपुर- फेरुपुर मार्ग से एक आरोपी राजकुमार शर्मा पुत्र रमेश चंद्र को 508 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
राजकुमार शर्मा पुत्र रमेश चंद्र निवासी रानीगली भूपतवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार।
*विवरण बरामदगी-*
1- 508 ग्राम अवैध चरस
2- एक तराजू मय बाट
3- ₹4200/-